
कवर्धा। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण विकसित करने तथा राष्ट्र को नशामुक्त बनाने के लिए ‘‘नशामुक्त भारत अभियान’’ का संचालन किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि ‘‘नशामुक्त भारत अभियान’’ अंतर्गत जिले में नशामुक्ति अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन एवं वार्षिक कार्ययोजना तैयार किए जाने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति बैठक का आयोजन 09 सितंबर को समय-सीमा की बैठक के पश्चात समय 12 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्य को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा है।