कबीरधामछत्तीसगढ़

विधायक भावना बोहरा ने 3.67 करोड़ से अधिक के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन,कहा जन विश्वास से जन-जन का विकास हमारा संकल्प

विधायक भावना बोहरा ने 3.67 करोड़ से अधिक के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन,कहा जन विश्वास से जन-जन का विकास हमारा संकल्प

पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी के निरंतर प्रयासों से पंडरिया विधानसभा को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है वहीं क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरी हो रही है। इसी कड़ी में आज एक और बहुप्रतीक्षित मांग जनता की पूरी हुई जिसका विधायक भावना बोहरा द्वारा भूमिपूजन किया गया। आज ग्राम पंचायत देवसरा में 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से होने वाले 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन एवं 92 लाख 95 हजार रुपए क लागत से ग्राम मैनपुरा और देवपुरा को जोड़ने वाली मैनपुरा हरिनाला पुल निर्माण के कुल 3 करोड़ 67 लाख 95 हजार रुपए के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का विधायक भावना बोहरा ने विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी साथ ही इस सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार में आज हमारा पंडरिया विधानसभा निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। जन विश्वास से जन-जन के विकास संकल्प लेकर हम निरंतर शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क, व्यापार, बिजली,पानी जैसी मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार तथा विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य आज पूरे विधानसभा में हो रहे हैं। बेटियों की शिक्षा,सुविधा और सशक्तिकरण के लिए हम हर वह प्रयास कर रहें हैं जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों। आज ग्राम पंचायत देवसरा में 100 सीटर कन्या बालिका छात्रावास के भूमिपूजन से क्षेत्र की बेटियों को सुरक्षित, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा मिलेगी। इससे दूर-दराज की छात्राओं को शिक्षा जारी रखने में सहूलियत होगी, स्कूल छोड़ने की दर कम होगी और बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। यह छात्रावास बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

उन्होंने आगे कहा कि 5 वर्षों तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में हमारा पंडरिया विधानसभा उपेक्षित रहा, विकास कार्य पूरी तरह ठप्प रहें, कानून व्यवस्था ध्वस्त थी और जनता परेशान थी। लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में हमारा पंडरिया विधानसभा निरंतर विकास पथ पर गतिमान हो रहा है। एक समय था जब बारिश के मौसम में पंडरिया नगर में हरिनाल पुल न होने की वजह से कनेक्टिविटी बाधित होती थी,लेकिन हमारी सरकार आते ही आज वहां पुल बनकर तैयार है और एक तरह से कहें तो आज उसका दूसरा फेज भी अपना आकार लेगा। ग्राम देवपुरा और मैनपुरा को जोड़ने वाली मैनपुरा हरिनाला पुल निर्माण की भी नींव आज रखी गई और जल्द ही यह काम पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्तायुक्त पूर्ण होगा जिससे जनता को सुलभ, सुगम और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह विकास कार्य आज माननीय मुक्यमंत्री जी के सुशासन और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के विकास के संकल्प से पूरा हो रहा है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूँ।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि आज पंडरिया विधानसभा में 400 करोड़ से अधिक के विकास व अधोसंरचना निर्माण के कार्य हो रहे हैं जिसमें से कई कार्य पूर्ण और कुछ कार्य पुर्णतः की ओर हैं। हाल ही में अनुपूरक बजट 2025-26 में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला से बिशेसरा पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के सड़क के फोरलेन एवं चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति और कुई कुकदुर में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति मिली, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 57 किलोमीटर से अधिक के कुल 27 पक्की सड़क निर्माण हेतु 55 करोड़ से अधिक की स्वीकृति मिली, ग्राम छीरपानी में आगर नदी पर एनीकेट निर्माण और अमनिया के कन्हैया नाला में एनीकेट कम काजवे निर्माण, महीडबरा जलाशय शीर्ष कार्य के लिए 13 करोड़ रु.से अधिक की स्वीकृति मिली है। विगत 2 वर्षों में पंडरिया विधानसभा में भाजपा के सुशासन में ऐसे कई अभूतपूर्व कार्य और जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई हैं जो वर्षो से लंबित थी। वनांचल व दूरस्थ एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास पहुँच रहा है,पक्के आवास और सड़कें, बिलजी, पानी, जैसे मूलभूत सुविधाएँ, शासन की कल्याणकारी योजनाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास हो रहें हैं।

मैनें हमेशा यही प्रयास किया है कि पंडरिया विधानसभा की जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ अपनी सेवा और क्षेत्र की प्रगति के लिए अवसर दिया है उसे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों को पूरा करूँ। समृद्ध पंडरिया बनाने के लिए हम एक रोड-मैप के साथ कार्य कर रहें हैं। जिसमें हम विकास व अधोसंरचना निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, व्यवसाय और व्यापारियों को बढ़ावा, किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण, सौन्दर्यीकरण, सड़क,बिजली,पानी की पर्याप्त व्यवस्था और हमारे वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्रों में भी नगर व शहरों की तरह सभी सुविधाएँ और विकास कार्यों को वहां निवासरत परिवारों तक पहुंचाकर उन्हें भी पंडरिया विधानसभा की इस विकास यात्रा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहें हैं।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button