कबीरधामछत्तीसगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार संतोषी पटेल /रामदास पटेल।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार संतोषी पटेल /रामदास पटेल

ग्राम राजानवागांव थाना भोरमदेव ब्लॉक बोड़ला जिला कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी पटेल /रामदास पटेल ने दावेदारी की है । संतोषी पटेल /रामदास पटेल सरल सहज स्वभाव के नाम से जाने जाते है । इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उनका हमेशा भागीदारी रहा है । पूर्व की बात करे तो किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं । इसके साथ ही कोरोना काल जैसे समय में इन्हों ने लोगो तक मदद भी पहुंचाई थी । इनके दावेदारी के साथ ही अब इन्हें लोगो का समर्थन भी मिलने लगा है । और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर भी देखने को मिल रहा है संतोषी पटेल /रामदास पटेल ने कहा कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में आज भी बहुत से समस्या बनी हुई है । अगर कही उन्हें मौका मिलता है तो वे पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगी । उन्हों ने बताया कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य , सामाजिक क्षेत्र और ग्राम विकास को लेकर उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी । कांग्रेस पार्टी से ये जुड़ कर कार्य करते आ रही है । वहीं ग्राम से भी इन्हें समर्थन मिल रहा है । अब देखना यह है कि इस क्षेत्र से पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बना कर चुनावी रणभूमि में उतार रही है । इसके साथ ही राम दास पटेल का कहना है कि पार्टी के द्वारा जो आदेश दिया जाएगा वे उसी के हिसाब से कार्य करेंगे । कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष होरी राम साहू को प्रत्याशी अधिकृत करने के लिए आवेदन दिया गया।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button