
कबीरधाम ! बता दें कि वर्तमान सत्र में तृतीय पंचायत आम निर्वाचन का आगाज हो चुका है जिस पर समाजसेवी दुर्गेश जायसवाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं , जनपद पंचायत बोड़ला जिला कबीरधाम क्षेत्र क्रमांक 05 से जनपद सदस्य की दावेदारी दी।
समाज सेवक दुर्गेश जायसवाल की तयारी जोरो पर है ,बोड़ला ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक 05 की बात करें तो इसमें 4 ग्राम पंचायत और 6 गांव आते हैं।

वैसे तो दुर्गेश जायसवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं वह अपने काम से और समाज सेवक के नाम से जाने जाते है गरीब,असहाय परिवार एवं सामाजिक विकास एवं विभिन्न समस्याओं व उनके हक को लेकर वह हमेशा ही शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ते आ रहे है जनसेवा में मैं ही नही बल्कि समाज का कोई भी व्यक्ति जो समाज एवं सामाजिक विकास के लिए कुछ बेहतर करने की चाह रखता है उसे राजनीति में एक जगह स्थापित करनी चाहिए ताकि समाज को एक नई दिशा व उपलब्धि हासिल हो सके समाज का सपना साकार हो सके।

समाजसेवी दुर्गेश जायसवाल का कहना है कि चुनाव में हार जीत तो लगा रहता है ,इसका फ़ैसला तो जनता ही करेगी,चुनाव में जीत हासिल वही करेगा जो क्षेत्रवासियों को एक बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य न्याय और विकास निशुल्क प्रदाय करेगा । अब जनता को तय करना है कि उन्हें उनके समस्याओं के लिए शासन प्रशासन से लड़कर न्याय दिलाने वाला नेता चाहिए कि चुनाव जीतकर मलाई खाने वाला अभिनेता चाहिए।