
सरगुजा उदयपुर :- विकासखण्ड स्तरीय नवीन पाठ्यपुस्तक पर प्रशिक्षण सम्पन्न।

विकासखण्ड उदयपुर में दिनांक 19/08/2025 से 23/08/2025 तक प्रथम चरण में आयोजित कक्षा 6वीं के नवीन पाठ्यपुस्तक (गणित प्रकाश और मल्हार) विषय का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नए पाठ्यक्रम के आलोक मे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली द्वारा विकसित पाठ्यपुस्तकों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं संदर्भों को जोड़कर उन्हें राज्य के परिप्रेक्ष्य में अनुकूलित किया गया है। यह पाठ्यपुस्तक विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, दक्षता विकास एवं 21वीं सदी के उन्नत कौशलों के विकास मे सहायक सिद्ध होगीं।

पाठ्यपुस्तक के रोचक विषयवस्तु से राज्य के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, वैश्विक नागरिक, निर्माण एवं शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छ.ग. रायपुर और डाइट अम्बिकापुर के तत्वाधान में विकासखण्ड उदयपुर के गणित प्रकाश एवं मल्हार विषय का अध्यापन करने वाले 104 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मूल विषयों सहित शारीरिक शिक्षा एवं आरोग्य, खेल-यात्रा व कृति विषय के पाठ्यक्रमों का समावेशन कर विभिन्न रोचक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को मजेदार टीएलएम के माध्यम से पाठप्रदर्शन किया गया जिससे कि विद्यार्थियों का पंचकोशीय विकास हो सके।
प्रशिक्षण के दौरान विकासखण्ड स्रोत समन्यवक श्रीमती उषा किरण बखला प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षक पूरी निष्ठा और लगन से प्रयास करें। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्रशिक्षक श्री अरविन्द कुमार ध्रुव, श्री अमेश्वर दास, श्री हीरालाल साहू, सुश्री श्रीमोई, श्रीमती निर्मला श्याम, श्री मनमोहन विश्वकर्मा व श्री प्रभुराम राजवाड़े तथा प्रशिक्षण प्रभारी श्री राम मनोहर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।



