कबीरधामछत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर मरका विद्युत सब स्टेशन परिसर में किया अनूठा प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर मरका विद्युत सब स्टेशन परिसर में किया अनूठा प्रदर्शन

अघोषित विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण्, किसान त्रस्त

ढोलक, झांझ और मंजीर लेकर पहुंचे ग्रामीणों कार्यालय परिसर में की रामधुनी

कवर्धा। शासन और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण द्वारा जिले के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से और व्यवस्थित ढंग से बिजली आपूर्ति कराने लगातार करोड़ों रूपए की राशि खर्च कर व्यवस्था सुधार का दम तो भरा जा रहा है, लेकिन जहां तक जमीनी हकीकत की बात की जाए तो विभाग व्यवस्था पूरी तरह से खस्ताहाल और चरमराई नजर आ रही है। आलम ये है कि उपभोक्ताओं और किसानो को न तो सुचारू रूप से बिजली मिल रही है और नहीं लो वोल्टेज की समस्या की कम हो रही है। जिसके कारण जिले भर के विद्युत कार्यालयों में किसानो और उपभोक्ताओं का धरना प्रदर्शन, घेराव और हंगामा बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिले के ग्राम दलपुरवा, पंडरिया खैरझिटी, बिपतरा, कोयलारी, तमरुवा और मरका के सैकड़ों ग्रामीण किसानो ने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में मरका विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व किसानो ने आरोप लगाया कि मरका सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से और निर्बाद्ध गति से विद्युत आपूर्ति कराए जाने में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, लोग लो वोल्टेज की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों और आम जनता की समस्या पर चुप्पी साधे बैठे हैं। बिजली की अनियमितता से न सिर्फ ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, बल्कि किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। स्थिति इतनी बद से बत्ती हो चुकी है कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटों में कुछ ही घंटे की बिजली नसीब हो पा रही है उसे पर भी वोल्टेज इतना कम की घर में ट्युवलाईट भी दम नहीं साध पा रहा है और लिप लिपाने मजबूर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की इसी खस्ताहाल और चरमराई व्यवस्था तथा अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने गुरूवार को मरका विद्युत सब स्टेशन परिसर का घेराव कर शांति पूर्ण ढंग से रामधुन, ढोलक, झांझ और मंजीरे के साथ भजन-कीर्तन कर अनूठा प्रदर्शन किया और अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया तथा तत्काल विद्युत व्यवस्था दुरूस्थ कराए जाने की मांग की।

विद्युत व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च पर व्यवस्था जस के तस: तुकाराम चन्द्रवंशी

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के प्रति दुर्व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता लोकतंत्र में मालिक है और अधिकारी जनता के सेवक है। उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार उपभोक्ताओं और किसानो को सुचारू रूप से तथा निर्बाद्ध गति से विद्युत आपूर्ति कराए जाने के नाम पर करोड़ों रूपए की राशि सरकारी खजाने से खर्च कर रही है। कबीरधाम जिले में ही बीते करीब दो वर्षो के भाजपा शासनकाल में विद्युत व्यवस्था सुधार के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जा चुकी है लेकिन ये राशि कहां खर्च की जा रही है यह समझ से परे है। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि अभी बुधवार को ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए दावा किया है कि जिले की बिजली व्यवस्था को नई ताकत देने 2500 से अधिक ट्रांसफार्मर लगाने की कार्ययोजना प्रारंभ की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

VIKASH SONI

Founder & Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button