विधायक भावना बोहरा के विकास कार्यों के लिए पंडरिया विधानसभा हमेशा सुर्खियों में रहते। लेकिन ग्राम पंचायत छिंदीडीह एक ऐसा गांव जहां आज तक बिजली की व्यवस्था नहीं हुई

कुकदूर क्षेत्र ग्राम पंचायत छिंदीडीह वि.ख. पंडरिया जिला कबीरधाम का ऐसा गांव जो आज तक बिजली के व्यवस्था से है वंचित है।
पंडरिया – कुई – कुकदूर क्षेत्र ग्राम पंचायत छिंदीडीह वि.ख. पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) का ऐसा गांव जो आज तक बिजली के व्यवस्था से आज तक है वंचित है । आम बैगा आदिवासी लोग ग्राम छिंदीडीह में निवासी करते हैं जो की ग्राम पंचायत छिंदीडीह में आज तक कोई नेता अधिकारी की नजर नहीं पड़ी। की ग्रामीण बिना बिजली की व्यवस्था के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है। बैगा आदिवासी शासन प्रशासन से गुहार लगाते लगाते थक चुके है। जबकि आज सभी चीजों और खेती बाड़ी करने बिजली की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए कोई नेता नगरी अधिकारी नहीं आए सामने।
बच्चों का भविष्य अंधकार में :- भारत की आजादी हुए 76-77 वर्ष हो चुके हैं जिसमे आज तक शासन – प्रशासन छिंदीडीह बैगा आदिवासी के लिए बिजली व्यवस्था नही कर पाए। जो की ग्राम पंचायत मुख्यालय है और मतदाता केंद्र पड़ता है। लेकिन आज लाईट तक नहीं पहुंची लाइट ग्रामीण लोग बिजली विहीन है अंधेरे का समाना करना पड़ता है। माता बहने ओर बुजुर्ग बच्चे सभी वर्ग के लोग बिजली लाइट के लिए तरस रहे है। बच्चे अंधेरे में पढ़ाई करते है । अंधेरे में ही खाना पकाते है। क्या इनकी समस्या कभी खत्म नहीं होगी।
- ग्राम देवानपटपर में बिजली की व्यवस्था है। जहां से ग्राम छिंदीडीह की दूरी मात्र 1 किलो मीटर है। ग्राम छिंदीडीह में खंभा पोल लगा कर बिजली की व्यवस्था किया जा सकता है जिसमे बैगा आदिवासीयो को बिजली मिल सके ।
- इस समस्या को बैगा आदिवासी लोग शासन प्रशासन को कई बार लिखित में आवेदन दे चुके हैं लेकिन आवेदन के प्रति कोई भी प्रकार कार्यवाही नही हुआ है। इस समस्या को पुनः एक बार से ग्रामीण लोग जिला मुख्यालय कलेक्टर, अधिक्षण अभियंता (वृत्त) कवर्धा, कनिष्ठ अभियंता (विवरण केन्द्र) पंडरिया तीनो जगह ज्ञापन सौंपा गया है।
- अब देखना यह है कि दस्तक पुत्र आदिवासी की गुहार शासन प्रशासन द्वारा सुना जाता है कि नहीं।
- पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा के विकास कार्यों के लिए हमेशा पंडरिया विधानसभा सुर्खियों में रहता है। क्या विकास कार्यों की लिस्ट में ग्राम पंचायत छिंदीडीह का नाम दूर दूर नहीं है । ग्रामवासी अन्य लाभों से दूर सिर्फ अपने गांव में बिजली की व्यवस्था चाहते है। जो अब तक नहीं मिली है।
- छिंदीडीह सरपंच भोला राम भी अपने नेताओं के सामने अपनी समस्याओं को अवगत करा चुके है लेकिन उनके भी बातों का कोई फर्क या मतलब नहीं हुआ। फिर एक बार अपने समस्याओं को अवगत कराने जिला कलेक्टर के पास भोला राम (सरपंच) ग्राम पंचायत छिंदीडीह माया राम मुराली (उपसरपंच) टीकाराम,बजरू सिंह ,शिवप्रसाद परस्ते,समे लाल,राजकुमार,मान सिंह, सभी लोग ग्राम पंचायत छिंदीडीह में बिजली की व्यवस्था कराने के लिए गुहार लगाया।



