
बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 दुलेश्वरी पुसूराम मेरावी ने सघन जनसम्पर्क किया।
मूलभूत सुविधा और जनता की समस्याओ को दूर करना पहली प्राथमिकता।
बोड़ला – बोड़ला जनपद के क्षेत्रक्रमांक 20 से जनपद सदस्य हेतु दुलेश्वरी पुसूराम मेरावी ने अपने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांग कर आशीर्वाद लिया। मुड़वाही, झलमला, शीतलपनी, बहनाखोदरा, सिवनीकला और लूप ग्राम में लोगों का अच्छा समर्थन मिला। पेयजल, राशनकार्ड, आवास, ऐसे अनेक जनहित मुद्दों को जीत कर आते ही जनहित में जनता के साथ खड़े रहने की बात कहीं