
पांडातराई : प्रियंका अतुल सोनी का ऐलान..चुनाव जीतें तो सभी को लेकर जाएंगे महाकुम्भ..जितने के तीन महीने बाद चार धाम यात्रा के लिए करेंगे प्रयास जनता ने जताया भरोसा तो लोगो को मायूस नही होने देंगे..बयान से सियासत में मची खलबली..

प्रिंयका अतुल सोनी के बयान पर नगर पंचायत पांडातराई की सियासत पर एक बार फिर खलबली मच गई है, उन्होंने कहा है कि यदि जनता ने हम पर विश्वास जताते हुए अध्यक्ष पद पर बैठा दिया तो, परिणाम आने के प्रथम सप्ताह को ही नगर के नागरिकों को महाकुम्भ स्नान को लेकर जाएंगे।
उनके इस बयान से सियासत में खलबली मच गई है, इसके पहले भी उनके द्वारा जारी घोषणा पत्र को लोगो ने खूब सराहा था वैसे ही इस बार के बयान ने लोगो को एक बार पुनः अपने से जोड़ लिया है।
मिल सकता है फायदा
प्रियंका अतुल सोनी को इसका फायदा मिल सकता है इसकी संभावना जताई जा रही है, वैसे तो अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये तो जनता जनार्दन ही तय करेगी लेकिन श्रीमती सोनी के इस बयान से कहीं सभी राजनीतिक पार्टियों के चारो खाने चित न हो जाए ऐसी अटकलें लगाई जा रही है।