

पंडरिया :- भावना बोहरा उत्कृष्ट विधायक पंडरिया के द्वारा ग्राम पंचायत पौनी के आश्रित ग्राम तिलईभाट के डीलवापरा में पानी की समस्या को देखते हुए बोर खनन किया गया सरपंच प्रतिनिधि रवि साहू साहेबलाल ठाकुर सुरेश गोटिया शैलेंद्र साहू भूपेंद्र मोहन मुरारी भानु त्रिफला मोहन यादव अमित ओमप्रकाश गांव के सभी जन प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे और पंडरिया विधायक को पंचायत परिवार की तरफ से और गांव वालों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद भावना दीदी को ज्ञापित किए।